मंगलवार, 4 जनवरी 2011

सुरेश कलमाड़ी पर सीबीआई का शिकंजा

सबूत नष्ट करने संबन्धी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
ओ.पी. पाल
सीबीआई द्वारा राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के दौरान हुए घोटाले की जाँच में कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाड़ी की मुश्किलें बढ़ने लगी है, जिसमें सीबीआई छापों के दौरान आयोजन समिति के कार्यालय से गायब पाये गये जरूरी दस्तावेजों और फाइलों को लेकर जांच एजेंसी गंभीर है और सबूत नष्ट करने संबन्धी मामलों मे शीघ्र ही आयोजन समिति अध्यक्ष और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। राष्ट्रमंडल खेलों में हुए आर्थिक घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पिछले दिनों आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाडी के आवास और कार्यालयों समेत कई ठिकानों पर छापे मारे थे। इस कार्यवाही के दौरान आयोजन समिति के कार्यालय से राष्टÑमंडल खेलों से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें गायब पाई गई थी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई गायब दस्तावेजों को सबूतों को नष्ट करने का अपराध मान रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार आयोजन समिति के दफ्तर से गायब हुए अहम दस्तावेजों और फाइलों के मद्देनजर सीबीआई सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है। सीबीआई के एक अधिकारी का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 201 के तहत एजेंसी सबूत नष्ट करने या उनमें हेराफेरी करने का मामला दर्ज कर सकती है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले के हर पहलू का अध्ययन किया जा रहा है और इस पर जल्द ही कार्रवाई होगी। सीबीआई की जाँच में यह पता चला है कि आयोजन समिति द्वारा दिए गए ठेकों के निविदा संबंधी कागजात, विभिन्न मदों में किए गए बजट के आवंटन से संबंधित तथा खेल परिसरों और खेल गांव की साज-सज्जा से संबंधित दस्तावेज भी गायब पाये गये हैं। सूत्रों का कहना है कि अभी तक की सीबीआई की जाँच में यह बात सामने आई है कि आयोजन समिति के दफ्तर से कुछ कागजात जान-बूझकर गायब किए गए या नष्ट किए गए। सूत्रों का कहना है कि खेलों के आयोजन से पहले दिए गए ठेकों और कंपनियों से संबंधित दस्तावेज आयोजन समिति के दफ्तर में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई की जाँच में यह बात सामने आई है कि आयोजन समिति के अध्यक्ष के इशारे पर दस्तावेजों और फाइलों को या तो नष्ट कर दिया गया या कहीं और स्थानांतरित कर दिया गया। इस सिलसिले में सीबीआई सुरेश कलमाडी के बेहद नजदीकी माने जाने वाले स्क्वॉश फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष तथा रॉ के पूर्व अधिकारी वीके रत्नाकर राव की भूमिका की भी जाँच की जा रही है। राव राष्ट्रमंडल खेलों के सुरक्षा सलाहकार के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि राव के जरिए से कलमाडी ने कुछ महत्वपूर्ण कागजात अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया है। पिछले दिनों कलमाडी के दिल्ली, पुणो तथा मुंबई स्थित आवासों पर की गई तलाशी के दौरान सीबीआई को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे यह पता चलता है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से संबंधित रिकॉर्ड हटाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें