मंगलवार, 27 जुलाई 2010

लव गुरु बने मंदिरा और कौशल

ओ.पी. पाल
दिल्ली वालों को अब तनाव से दूर करने का प्रयास करने के लिए मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने जिंदगी को मुस्कराते हुए जीने की राह दिखाने का फैसला किया है यानि अब अपनी 11 साल की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बाद मशहूर जोड़ी मंदिरा बेदी और राज कौशल दिल्लीवासियों को दिल के राज और परफेक्ट संबंधों के गुर सिखाएंगे।
जल्द ही मंदिरा और राज दिल्ली वालों को दिल के बारे में ज्ञान बांटेंगे। ये राज वे बिग एफएम रेडियो के थोड़ा पर्सनल कार्यक्रम में देंगे। निर्माता निर्देशक राज कौशल का मानना है कि वैवाहिक जीवन में रोमांस के अलावा भी बहुत कुछ होता है। राज कहते हैं कि संवेदना और साथी के लिए आदर अगर हो, तो इससे जीवन में जादू पैदा हो जाता है। आज के जीवन में इतना तनाव है, जितना समय नौकरी को देना पड़ता है, उतना ही संबंधों को भी इसलिए ऐसे लोगों का होना जरूरी है जो ये कहें कि हम इन हालात से गुजर चुके हैं, हम आपको बता सकते हैं. इसीलिए हम सीन में आए हैं। राज कहते हैँ कि सबसे बढ़िया फार्मूला है मुस्कुराओ और सुनो, अपने साथी को दिन भर मुस्कान दो और उसे सुनो। अगर आपका दिन मुश्किल था और आप तेवर के साथ घर में घुसते हैं तो आप अपने साथी को एक तरह से परेशान कर रहे हैं क्योंकि उसने दिन भर आपका इंतजार किया है। इसलिए मुस्कान के साथ घर में आइए और शायद ऐसा कुछ कहिए कि मेरा दिन आज बहुत बुरा सा था लेकिन अब तुम्हें देख कर इतना अच्छा लग रहा है। वहीं मंदिरा बेदी मानती हैं कि वह बहुत अधीर हो जाती हैं। उनके साथ रहने में उनके पति के संयम का बहुत बड़ा रोल है। वह शांति से सुनते हैं और इसलिए हमारी शादी भी इतनी अच्छे से चल रही है। मुझे ऐसा लगता है कि एक शादी में दोनों एक जैसे नहीं हो सकते, क्योंकि यह फिर काम ही नहीं करेगी। दोनों को एक दूसरे को बैलेंस करना होता है। शायद इसलिए ही हम इतने साल से एक साथ हैं, क्योंकि उनके पास बहुत संयम है और मेरे पास बिलकुल नहीं। मंदिरा ने का कहना है कि वह लड़ते हैं, कई बार आपा खो देते हैं या किसी बात से उन्हें परेशानी होती है लेकिन वैसे उनका स्वभाव शांत है। आखिर मंदिरा को राज में क्या सबसे अच्छा लगता है पर वह कहती हैं कि मुझे अच्छा लगता है कि वह दूसरों की मदद करते हैं, चाहे जो भी मामला हो। उनका दिल बहुत अच्छा है और वह अच्छे कर्मों में विश्वास रखते हैं। ऐसे लोग आज की दुनिया में कहां मिलते हैं। इसलिए मैं अपने आप को बहुत किस्मत वाली मानती हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें