सोमवार, 25 अक्तूबर 2010

टेबल टेनिस पर भी टिकी हैं आस

ओ.पी. पाल
राष्ट्रमंडल खेलों का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कल रविवार को आगाज हो रहा है, जिसमें मेजबान भारत को भारतीय खिलाड़ियों के दल से बेहतर प्रदर्शन कर ज्यादा से ज्यादा पदक अपनी झोली में डालने की उम्मीद लगी हुई है। इन्हीं में ंभारतीय टेबल टेनिस स्टार अचिंता शरत कमल के नेतृत्व में भारतीय टेबल टेनिस टीम से एकल और टीम का स्वर्ण बरकरार रखने का भरोसा जताया जा रहा है। टेबल टेनिस टीम से इसलिए भी उम्मीद रखना स्वाभाविक है कि 18वें राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान मेलबोर्न में भारतीय टेबल टैनिस टीम दो स्वर्ण पदक अपनी झोली में डालकर स्वदेश लौटी थी।
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टेबल टेनिस टीम की बागडौर स्टार खिलाड़ी अचिंता शरत कमल के हाथों में है। इस खेल में भारत को अभी तक केवल छह पदक ही हासिल हो सके हैं जिनमें दो स्वर्ण और चार कांस्य पदक भी शामिल है। हालांकि तीन से 14 अक्टूबर तक हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में यमुना स्पोर्ट्स में हालांकि पावरहाउस सिंगापुर और इंग्लैंड के सामने मेजबान देश की टीम के लिए जीत की डगर बेहद कठिन होगी, लेकिन टीम का नेतृत्व करने वाले शरत कमल का मानना है कि उनकी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और टीम का लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन करके इस कठिन डगर को आसान बनाना है। भारतीय टीम ने पिछले 2006 मेलबोर्न राष्ट्रमंडल खेलों में छुपे रूस्तम की तरह शुरूआत करते हुए फाइनल में सिंगापुर को हराकर देश को टेबल टेनिस में पहला स्वर्ण पदक दिलाया था, जबकि दूसरा सोने का तमगा शरत कमल ने अपने नाम करके सफलता हासिल की थी। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम से भी उम्मीद की जा रही है कि वह मेलबोर्न में मिले काँस्य पदक को सोने में बदलने के लिए बेहतर प्रदर्शन करेगी। इन राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की पुरूष और महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों का मुकाबला इतना भी आसान नहीं है, जिनके सामने इंग्लैंड, नाईजीरिया और सिंगापुर के पुरुष एकल खिलाड़ी काफी मजबूत स्थिति में है, लेकिन इनसे पार पाने का शरत कमल प्रयास जरूर करेंगे। इन खेलों में टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में एकल, युगल, मिश्रित युगल, टीम (पुरुष और महिला) के बीव कुल सात स्पधार्ओं में 21 पदक दाँव पर होंगे। फिर भी भारत को कम से कम दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी शरत कमल से एक खिताब मे स्वर्ण पदक दिलाने की उम्मीद की जा रही है। सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 181 पर काबिज एंथोनी अमलराज के अलावा टीम के नए चेहरे सौरव चक्रवर्ती से अच्छे प्रदर्शन की आस है। जहां तक भारतीय महिला टीम के नेतृत्व का सवाल है उसकी बागडौर विश्व रैंकिंग में 204वें स्थान पर काबिज मौउमा दास करेंगी, जिसमें अनुभवी पाउलौमी घटक, शामिनी कुमारेसन, ममता प्रभु और मुधुरिका पाटकर शामिल हैं। भारतीय महिला टीम ने मेलबर्न में कांस्य पदक हासिल किया था, लेकिन पावरहाउस सिंगापुर, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के सामने पदक जीतने की डगर इतना आसान भी नहीं है। चीन से वापस लौटे शरत कमल मानते हैं टेबल टेनिस में चीन को महारथ हासिल है इसलिए उन्होंने ज्यादा अभ्यास चीन में किया ताकि चीन की तकनीक को सीखा जा सके। इसलिए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को उम्मीद है कि भारतीय टेबल टेनिस की पुरुष और महिला दोनों टीमें मेलबोर्न राष्टÑमंडल खेलों के अपने प्रदर्शन में बेहतर सुधार करके भारत की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें