रविवार, 31 अक्तूबर 2010

ओबामा दौरा:संसद भवन की सुरक्षा सख्त

फूलों की खुशबू से महकेगा संसद भवन ओ.पी. पाल
भारत के दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों में जहां संसद भवन की सुरक्षा को सख्त करके चाक चौबंद सुरक्षा को अंजाम दिया जा रहा है, वहीं संसद भवन की सूरत में भी चार चांद लगाये जा रहे हैं यानि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आठ नवंबर की शाम को केंद्रीय कक्ष में संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे, जिसके लिए केंद्रीय कक्ष का कायाकल्प करने का काम जोरों पर है, वहीं परिसर और संसद के भीतरी हिस्सों को फूलों की खुशबू से सराबोर किया जाएगा।
संसद भवन और उसके आसपास जिन मार्गो से अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा उस क्षेत्र की साजसज्जा का काम किया जा रहा है। मुख्य रूप से संसद भवन के सेंट्रल हॉल जिसमें ओबामा आठ नवंबर को संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे उसे देखते हुए इस कक्ष की कायाकल्प का काम तेजी के साथ किया जा रहा है और उसे विशेष रूप से सुसज्जित किया जा रहा है, जिसके कारण आजकल केंद्रीय कक्ष में हर किसी का प्रवेश बंद किया हुआ है। सूत्रों की माने तो केंद्रीय कक्ष के मंच और उसके जीर्णोद्धार को लेकर जो कार्य किया जा रहा है वह शायद इससे पहले किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय नेता के लिए नहीं किया गया है। ब्रिटिशकाल के गोलाकार संसद भवन का कोई हिस्सा ऐसा नहीं बच रहा होगा, जहां मरम्मत या जीर्णोद्धार का काम न चल रहा हो। संसद परिसर में भी जिस रूट से ओबामा का काफिला केंद्रीय कक्ष तक पहुंचेगा उसके दोनों और खूशबूदार फूलों की बाहर होगी। ओबामा के संसद दौरे के दौरान सांसदों, पूर्व सांसदों और विशेष आमंत्रित लोगों को छोड़कर किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति को संसद भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जहां तक अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के दौरे पर संसद में सुरक्षा व्यवस्था का सवाल है उसके लिए पहले से ही संसद में जारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त किया जा रहा है, जिसका जिम्मा देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों को सौँपा गया है। सूत्रों ने बताया कि संसद परिसर और उसके आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं वहीं संसद भवन में प्रवेश पर होने वाली तलाशी को अभी से सख्त कर दिया गया है यानि जूते-मौजे तक उतरवाकर तलाशी अभियान चलाकर अत्याधुनिक जांच-पड़ताल यंत्रों से हर प्रवेश करने वाले व्यक्ति की तलाशी के सथ सुरक्षा व्यवस्था का अभ्यास शुरू कर दिया गया है। संसद भवन व राष्ट्रपति भवन के आसपास भारतीय सेना के जवानों को भी तैनात करके पूरी तरह से चौकस कर दिया गया है। ओबामा के संसद दौरे से एक सप्ताह पूर्व यानि एक नवंबर से ही संसद भवन में बाहरी व्यक्तियों यानि किसी प्रकार के स्कूली या अन्य प्रतिनिधिमंडल को संसद भवन में जाने की अनुमति नहीं होगी अर्थात किसी भी समूह को संसद भवन के शो राउण्ड प्रतिबंधित रहेंगे। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबाम की सुरक्षा स्वयं अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी, जिनका दल आज-कल में ही वाशिंगटन से ओबामा के भारत दौरे की अधिकृत घोषणा होते ही नई दिल्ली पहुंच जाएगा। फिर भी ओबामा के महत्वपूर्ण दौरे को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां संसद भव परिसर की सुरक्षा की गहन समीक्षा करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरे को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने संसद भवन को अपने कब्जे में ले लिया है और चप्पे-चप्पे को सुरक्षा के लिहाज से अपनी नजर में शामिल कर लिया। संसद भवन के सूत्रों के अनुसार ओबामा संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सदन को आठ नवंबर को सांय पांच बजे संबोधित करेंगे, जिनका संबोधन 20 से 25 मिनट का होगा। इस दौरान राज्यसभा के सभापति के रूप में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी स्वागत भाषण पेश करेंगे तो वहीं लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगी। अपने संसद दौरे के इस कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ओबाम संसद भवन की आगंतुक पुस्तिका गोल्डन बुक में भी हस्ताक्षर करेंगे। वहीं उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी केंद्रीय कक्ष में उनके साथ होंगी, जिन्हें संयुक्त सदन में प्रथम पंक्ति में बैठाया जाएगा, जबकि कक्ष के मंच पर ओबामा के साथ उप राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें