शनिवार, 30 अक्तूबर 2010

आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी नेटबॉल टीम

ओ.पी. पाल
राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय नेटबॉल की टीम विश्व विजेता आस्ट्रेलिया से लोहा लेने को बेताब है। बुलंद हौंसले और उत्साह से लबरेज भारतीय नेटबॉल टीम का ऐसा पहला मौका है जब वह राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रही है। देश को नेटबाल टीम से काफी उम्मीदें हैं कि वह अपने शुरूआती मैच में विश्व विजेता के खिलाफ उलटफेर करके अपने शानदार प्रदर्शन का आगाज करे। भारत को पूरी उम्मीद है कि त्यागराज स्टेडियम में विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां उतरकर राष्ट्रमंडल  खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करने को कोशिश करेगी। भारतीय टीम को इन खेलों की नेटबॉल स्पर्धा के ग्रुप बी में रखा गया है जिसमें उसके साथ आस्ट्रेलिया, मालवी, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, जमैका और समोआ की टीमें हैं। वैसे नेटबाल
स्पर्धा में भारत के साथ इस खेल के पावरहाउस न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड सहित कुल 12 टीमें भाग लेंगी, जिसमें आस्ट्रेलिया की वरीयता पहली है जबकि भारत अंतिम यानी 12वीं वरीयता प्राप्त है। भारत अपने अभियान की शुरूआत शीर्ष वरीयता वाली आस्ट्रेलियाई नेटबाल के खिलाफ करेगी। भारतीय कोच पांचाली तातके का कहना है कि टीम युवा है और कोई भी उलटफेर करने की कुबत रखती है। पांचाली का कहना है कि आस्ट्रेलिया की अनुभवी टीम है और राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय नेटबाल टीम पहले मुकाबले में ही विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के सामने होगी। भारत का प्रयास कि हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे, ताकि अगले मैचों के लिए उसे अच्छा अनुभव हासिल हो सके।  भारतीय कोच को इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम विश्व चैंपियन को कड़ी टक्कर देगी। राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय महिला नेटबाल टीम का लक्ष्य है कि किसी तरह वह सेमीफाइन तक पहुंच जाए, तो टीम का मनोबल सातवें आसमान पर होगा, जिसमें कड़ी मेहनत से फाइनल में पहुंचने का हौंसला मिले। वैसे तो पांचाली कहती हैं कि हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक पाने का है, लेकिन आस्ट्रेलिया जैसी अनुभवी टीमों के सामने यह डगर इतनी आसान नहीं है फिर भी हम पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते। पांचाली ने कहा कि खेलों में कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है और अगर लड़कियों ने एकजुटता दिखाई तो कुछ भी संभव है। हमें इसलिए भी उम्मीद है कि उनकी टीम में छह फुट तीन इंच लंबी नेहा और दीपाली जैसी कई अच्छी खिलाडी हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि आस्ट्रेलियाई टीम के पास लंबा अनुभव है लेकिन करिश्मे होते हैं और खेलों में कुछ भी हो सकता है। भारतीय नेटबाल टीम की कप्तान प्राची तेहलान का कहना है कि पूरी टीम ने पिछले दो साल से काफी मेहनत की है और अब कमर कसके मैदान में उतरने का समय आ गया है। प्राची ने कहा कि पूरी टीम ने पिछले दो साल से मिलकर मेहनत की है और एकजुटता के साथ मैदान में उतरने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया का दौरा करके वहां की तकनीक को अपनाने का प्रयास किया और दिग्गज टीमों के पुराने मैचों की वीडियो भी देखी, जिसके अनुसार पूरी टीम ने अभ्यास किया और उन्हें उम्मीद है कि वह विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देंगे। प्राची यह भी कहती हैं कि इस मैच का प्रदर्शन ही उन्हें आगे होने वाले मैचों के लिए सबक देगा और बेहतर अनुभव भी सामने होगा। हमें इसलिए भी उम्मीद है कि उनकी टीम में छह फुट तीन इंच लंबी नेहा और दीपाली जैसी कई अच्छी खिलाडी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें